मायूसी:फुटबॉल में उत्तराखंड की हार, दिल्ली की धमाकेदार जीत

हल्द्वानी: 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मेजबान उत्तराखंड को दिल्ली की टीम ने 8-0 से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की स्टार खिलाड़ी निधि ने अकेले 6 गोल ठोककर मैच में सनसनी मचा दी। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में उत्तराखंड की रक्षा पंक्ति शुरू से ही दबाव में दिखी। दिल्ली ने पहले हाफ में 4-0 की शानदार बढ़त हासिल की और दूसरे हाफ में चार और गोल दागकर स्कोर को 8-0 तक पहुंचा दिया। निधि ने पहले हाफ में चार और दूसरे हाफ में दो गोल किए, जबकि कंचन रावत और रुचि ने एक-एक गोल जोड़ा। उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली ने बताया कि उत्तराखंड का अगला और आखिरी मुकाबला 16 सितंबर को हरियाणा के खिलाफ होगा। क्या उत्तराखंड इस हार से उबरकर वापसी कर पाएगा? फैंस को इस रोमांचक टक्कर का इंतजार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद