उत्तराखंड: महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, पीएमएस ने कहा कि मारपीट की, कपड़े भी फाड़े…….
अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। आरोप है इससे नाराज तीमारदारों ने प्रभारी प्रमुख चिकित्साधीक्षक (पीएमएस) से मारपीट कर दी। कपड़े भी फाड़ दिए। गुरुवार को भी दिन भर इस मामले में काफी गहमागहमी रही। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के तल्ला ओड़खोला निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी हेमा देवी (40) की पेट में दर्द की शिकायत पर 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। यहां पर उसकी जांच की गई। इसके बाद महिला को अस्पताल में ही रखने के निर्देश दिए गए। अचानक से महिला की तबियत बिगड़ गई। आरोप है की डॉक्टर देर से इलाज को पहुँचे। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने महिला को हार्ट अटैक आने की बात कही। लेकिन इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद हंगामा हो गया। आरोप है इस बीच तीमारदारों ने पीएमएस डा. पीएस टाकुली से धक्कामुक्की की। मारपीट भी कर दी। डॉक्टर ने कमीज फाड़ने का भी आरोप लगाया। इधर मृतका के पति कृष्ण कुमार ने बताया कि डा. टाकुली ने उसकी पत्नी को अस्पताल में ही रखने की सलाह दी थी। इलाज मेें लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि प्रभारी प्रमुख चिकित्साधीक्षक डाॅ पीएस टाकुली ने बताया कि मरीज को सेप्टिसीमिया संक्रमण था। इसे कंट्रोल करने मेें समय लगता है। उसे बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन संक्रमण काफी बढ़ चुका था। उन्होंने कहा कि तीमारदारों ने अभद्रता की। मारपीट के साथ कमीज फाड़ दी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद