आदमखोर के आतंक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, शव के साथ प्रदर्शन, लगाया जाम

खबर शेयर करें

भीमताल। भीमताल और आस-पास के इलाके में आतंक का पर्याय बने आदमखोर बाघ के आतंक से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया है। युवती की मौत के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने खुटानी चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया है। 

बता दें कि भीमताल ब्लॉक की युवती ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम खेत में चारा काट रही थी। बाघ ने युवती पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व में भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। तांडा निवासी आनंदमनि भट्ट ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में चारा काट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध वाहन में लगी आग, 80 हजार और मोबाइल जला, यहां की है घटना(वीडियो)

युवती की मौत के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने बुधवार को शव खुटानी चौराहे में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। बहरहाल प्रदर्शन जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद