विनेश फोगाट फिर चर्चा में, अब किया ये काम
हल्द्वानी: हरियाणा में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को जबरदस्त जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को हराया।
जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती होनी थी। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, छह चरणों तक विनेश फोगाट पीछे थीं। जबकि सातवें चरण से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को पीछे कर विनेश फोगाट ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई और आखिर में जीत हासिल की। वहीं तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर रहे। विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले, वहीं योगेश बैरागी को 59065 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा सुरेंद्र लाठर 10158 वोट मिले. इस तरह विनेश फोगाट ने 6015 वोटों से जीत हासिल की।
दरअसल, इस साल पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने भारत लौटने के बाद 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का दामन था। वहीं इसके बाद कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना विधानसभ सीट से विनेश को अपना उम्मदीवार बनाया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद