शादी समारोह में कोविड 19 नियमों का उल्लंघन, 2 लाख95 हजार का जुर्माना

खबर शेयर करें

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड 19 के नियमों की अनदेखी लोगों की जान ले रही है। मौत का आकड़ा लगातार बढ़ने पर अब देश भर की सरकारों ने भी सख्ती कर दी है। ऐसे एक मामला छत्तीसगढ़ कांकेर जिले का है। यहां पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए कांकेर जिले को 5 मई तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस अवधि में विवाह समारोह में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला प्रशासन की टीम लगातार विवाह समारोह का आकस्मिक निरीक्षण कर रही है। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जो लोग नियमों का पालन नही कर रहे उनका चालान किया जा रहा है। बीते 25 अप्रैल रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने जिले के 57 विवाह समारोह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें अनुमति प्राप्त निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने पर 2 लाख 95 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं सोमवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ऐसा ही बेहद सीमित संख्या में लोगों के बीच एक विवाह संपन्न हुआ, इस शादी की खास बात ये रही कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। इस दौरान आसपास मौजूद सभी लोगों ने भी किट पहने मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सात दिनों से लापता इंजीनियर का नहीं लगा सुराग, इंजीनियरों ने जताया रोष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद