एलआरसाह- एनटीडी रोड़ में जल्द डामरीकरण करने की मांग, नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी
अल्मोड़ा: नगर की एलआरसाह रोड़ में जल्द डामरीकरण करने की मांग लोगों ने की है। लोगों का कहना है डामरीकरण के नाम पर सड़क खोद दी गई है। इस वजह से सड़क मार्ग में रोज लोग चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने जल्द सड़क में डामरीकरण किये जाने की मांग की है। ऐसा नही करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता भानु तिलारा के नेतृत्व में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एडीएम को पत्र सौंपा। उन्होंने एलआरसाह रोड़ में जल्द डामरीकरण करने की मांग की। कहा कि सड़क में डामरीकरण के नाम पर लंबे समय से सड़क को खोद दिया गया। अब पाइप लाइन भी पूरी बिछा दी गई। इसके बाद भी सड़क में डामरीकरण नही किया जा रहा है। सड़क में डामरीकरण नही होने से दोपहिया वाहन सवार रोज चोटिल हो रहे हैं। पत्र में मुन्नी तिलारा, मनोज कुमार जोशी, सभासद जगमोहन बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री केवल सती,बीपी पन्त, हंसी लोहनी,एलएम भट्ट आदि के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद