Almora…. रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी छोड़ करने लगा स्मैक का काम, पुलिस ने ऐसे पकड़ा सरकार के आली के रहने वाले युवक को….. पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। अल्मोड़ा पुलिस सरकार की आली निवासी एक युवक को 8.32 ग्राम स्मैक के साथ बेस तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। (Almora Police has arrested a youth with 8.32 grams of smack near Base Tirahe.)

युवक के पास से पुलिस ने एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया है। बताया जाता है युवक पहले रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। यह नौकरी छोड़ वह अल्मोड़ा अपने घर में आ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। (Police have registered a case against the accused.)

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर

पुलिस टीम ने बेस तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान जलज धामी (24) पुत्र चंदन सिंह धामी, निवासी सरकार की आली, अल्मोड़ा के कब्जे से 8.32 ग्राम स्मैक बरामद की। इसकी कीमत करीब 83 हजार 200 रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक रुद्रपुर से स्मैक ला रहा था और छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे के जाल में फंसाने की फिराक में था। (According to the police, the arrested youth was bringing smack from Rudrapur and was trying to make small puddings and sell them to the youth.)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद