स्मैक बेचने के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार और पहुंच गई पुलिस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के एक और सौदागर को गिरफ्तार किया है। वह बहेड़ी से स्मैक लाकर यहां युवाओं को सप्लाई करता था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में निरूद्घ किया है।

मंडी चौकी पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था कायम रखने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती रात क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस बीच गांधी इंटर कॉलेज के पास बाईपास रोड में एक युवक संदिग्धावस्था में आता दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम जावेद पुत्र अफजाल निवासी इन्दिरानगर, रेलवे पटरी के पास, बनभूलपुरा बताया। तस्कर ने पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक बहेड़ी रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से पंकज नामक सख्श से लेकर आया है और उसे बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तस्कर से स्मैक बेचकर अर्जित की गई 400 रूपये की नगदी भी बरामद की है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद