लूट मामले में था वांछित, ईनाम घोषित होने पर सक्रिय हुई पुलिस, यहां से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

लालकुआं। लूट मामले में पुलिस ने फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी, लालकुआं निवासी संजय कुमार के हाथ से 9 अक्टूबर 2021 को बाइक सवार बदमाश ने चार हजार की नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अजय आर्या उर्फ कंट्टर पुत्र नन्दन राम व अभिषेक उपाध्याय उर्फ शूटर पुत्र गोकूलानन्द उपाध्याय निवासी इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया

जबकि एक अन्य आरोपी दीपक रावत उर्फ दीपू टूटन पुत्र दयान सिंह निवासी रावतनगर द्वितीय बिन्दुखत्ता फरार चल रहा था। उस पर एसएसपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। इस पर लालकुआं पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा, एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी, एसआई गौरव जोशी, कांस्टेबल दयाल नाथ शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद