उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून ने 9 अप्रैल, 2025 को शाम 6:00 बजे जारी अपने नवीनतम पूर्वानुमान में उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल, 2025 को राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में गर्जन, बिजली और ओलावृष्टि का अनुमान

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वीकेंड पर बदला यातायात प्लान, ये की गई सख्ती

पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

वहीं, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 10 और 11 अप्रैल को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका है।

मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि से बचाव के लिए तैयार रहने को कहा गया है। तेज हवाओं के कारण पेड़ों के गिरने या अन्य नुकसान की आशंका को देखते हुए भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद