पहाड़ में क्यों टेंसन में हैं शराब कारोबारी, डीएम को बताई पीड़ा, देखें वीडियो
बागेश्वर। जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचे जाने की शिकायत को डीएम अनुराधा पाल ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कलक्ट्रेट में नई आबकारी नीति के लिए सुझाव लेने के लिए आबकारी, पुलिस अधिकारी और अनुज्ञापियों की बैठक ली। इसमें डीएम ने अवैध शराब, ओवर रेटिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश अफसरों को दिए। कहा कोई शिकायत मिली तो वह कड़ा एक्शन लेंगी। उन्होंने मदिरा के मासिक कोटे को देखते हुए राजस्व बढ़ाने के लिए जनपद में नई मदिरा दुकाने खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में अनुज्ञापियों ने डीएम को बताया कि उनका निर्धारित कोटा न बिकने के कारण उन्हें राजस्व हानि उठानी पड़ नहीं है। अनुज्ञापियों ने जनपद में विदेशी मदिरा की नई दुकाने खोलने का सुझाव दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये।
डीएम ने बाहरी जिलों से आने वाली अवैध शराब पर पैनी नजर रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें भी मिल रही है।ओवर रेटिंग बन्द कराने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिये व रेटलिस्ट मदिरा दुकानों के बाहर प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक एसएसराणा, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, उप आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल,अनुज्ञापि कैलाश सिंह गड़िया, योगेश धपोला, विरेन्द्र सिंह बोरा, लक्ष्मण सिंह, दिनेश सिंह, अभिन्वल शाह, रविन्द्र मेहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद