पहाड़ की नीमा ने कर दी अपने पति की हत्या….. गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पुलिस को पूछताछ में कहा आपसी विवाद के बाद पति पर चाकू से किया वार……….

पिथौरागढ़: यहां डीडीहाट क्षेत्र की रहने वाली नीमा ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को कई बात बताई।

ये है मामला
17 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि कुन्दन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी, निवासी छनपट्टा डीडीहाट, की दीवार से गिरने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक कुन्दन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले में घायल जमन सिंह वेंटिलेटर पर

मुकदमा किया गया दर्ज
इस मामले में गुरुवार को मृतक के भाई धन सिंह धामी ने कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी। इसमें उसने कहा कि मृतक कुन्दन सिंह का अपनी पत्नी के साथ अकसर झगड़ा होता। कहा कि उसे पूरा शक है कि उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी ने की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  सियासत में नैनीताल की छाप, भाजपा ने सौंपी तीन अहम कुर्सियाँ

ये बताया
जब पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े में उसने अपने पति पर चाकू से वार कर दिया जिससे गले में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। डर के मारे अपने पति को घर के पास की दीवार से नीचे फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू और खून साफ किये हुए कपड़े, बोरा आदि भी बरामद पुलिस ने किये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद