वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, लैपर्ड की दो खालें बरामद

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तरकाशी की पुरोला पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया है।  आरोपी के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार  अभियुक्त उक्त खालों को रिखनाड़ लाखामण्डल के जंगलों से लाकर तराई के एरिया में उच्च दामों पर बेचने के लिये ले जा रहा था। शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान  अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर जनपद में वन्य जीव एवं जीवों के अंगों  की तस्करी के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये पुलिस व एसओजी की टीमें संदिग्ध तत्वों, तस्करों, माफियाओं को चिन्हित कर उन पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में एसओजी उत्तरकाशी की  गहन छानबीन एवं   सटीक जानकारी के तहत  एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा, व थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की एक संयुक्त टीम ने गत शुक्रवार देर रात को  देहरादून- नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरड़ाखड्ड के पास से देहरादून के लाखामंडल निवासी वरूण उर्फ लक्की पुत्र बलराम उम्र 29 वर्ष को तेंदुए की दो खाल की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने जन संवाद में सुनी समस्या, दिए ये निर्देश

पुलिस द्वारा वन्य जीव की खाल की तस्दीक हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रंशात ने बताया कि  अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।  सीओ प्रंशात कुमार ने बताया कि पुलिस व एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से इसकी निगरानी कर रही थी। बताया कि गुलदार वन्य जीव की दुर्लभ होने वाली प्रजातियों मे एक है, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 1 मे इसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्राप्त वन्य जीव प्रजातियों  में रखा गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा, एसआई राजेश कुमार,अब्बल सिंह,प्रवीन परमार, सूरज सिंह, दीपक नेगी, वाईल्ड लाइफ की टीम शमिल थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद