मांगों को लेकर नैनीताल में गरजे इन्टरार्क कंपनी के श्रमिक, जुलूस निकाल सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

नैनीताल। इन्टरार्क मजदूर संघ ने दिसम्बर 2022 में हुए त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की मांग की है। इसे लेकर गुरूवार को कर्मचारियों इन्टरार्क कंपनी सिडकुल पंतनगर व किच्छा के मजदूर, उनके परिवार की महिलाएं ,सिडकुल श्रमिक संयुक्त मोर्चा से जुड़ी यूनियनों व सामाजिक संगठनों ने तल्लीताल डांट पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही जुलूस की शक्ल में कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचकर मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2022 में इन्टरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर एवं किच्छा में कार्यरत मजदूरों का जुझारू आंदोलन हुआ था। जिस दौरान रुद्रपुर व किच्छा शहर में कई मजदूर-किसान महापंचायत किये गए। जिनमें किसान आंदोलन के चर्चित नेता राकेश टिकैत, नरेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी आदि ने भी शिरकत की थी। बाल सत्याग्रह के तहत मजदूरों के परिवारों के बच्चों ने कुमाऊं कमिश्नरी नैनीताल पर यादगार प्रदर्शन कर कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भी प्रेषित किया था। कुमाऊं आयुक्त के दखल करने के पश्चात तत्कालीन जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर उक्त मसले के समाधान हेतु अपरजिलाधिकारी उधमसिंह नगर जयभारत सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  हादसे में अल्मोड़ा के युवक की मौत

इस जिला स्तरीय कमेटी की मध्यस्थता में इन्टरार्क कंपनी प्रबंधन एवं श्रमिक प्रतिनिधियों के  मध्य त्रिपक्षीय समझौता दिनांक 15 दिसम्बर 2022 संपन्न हुआ था। जिसमें कर्मचारियों की बहाली समेत अन्य मुद्दे शामिल रहे। लेकिन इस समझौते को लागू नहीं किया गया है। कहा कि इन्टरार्क कंपनी मालिक द्वारा उक्त 34 मजदूरों में से अब तक 11 मजदूरों को नौकरी से बर्खास्त कर उक्त समझौते को तार- तार कर दिया है।  पीड़ित मजदूरों द्वारा इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी व अपरजिलाधिकारी उधमसिंह नगर और श्रम अधिकारियों से की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी गई कि यदि इसके पश्चात भी न्याय न मिला तो मजदूर इस मुद्दे को जनसुनवाई के लिए जनता के बीच लेकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1 जून से शिक्षक सिर्फ शिक्षण कार्य करेंगे, बाकी नहीं, हल्द्वानी में बैठक में बड़ा फैसला

सभा को इन्टरार्क मजदूर संगठन उधमसिंह नगर के अध्यक्ष  दलजीत सिंह, महामंत्री सौरभ कुमार, इन्टरार्क मजदूर संगठन किच्छा के अध्यक्ष हृदयेश कुमार और महामंत्री पान मोहम्मद, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश चन्द्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के शिवदेव सिंह, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान(मासा) के सुरेंद्र रावत परिवर्तनकामी छात्र संगठन के महेश प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की रजनी जोशी ,ऑटोलाइन इम्प्लाइज यूनियन के प्रकाश सिंह मेहरा ,गुजरात अंबुजा कर्मकार यूनियन के रामजीत सिंह ,आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विशाल कुमार, रविंद्र सिंह,राजेश शर्मा, वासुदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह विरेन्द्र कुमार सत्यपाल साहू ज्योत्सना साहू सहित सैकड़ों महिलाएं एवं मजदूर लोग शामिल थे ।      

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद