Almora: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला शुरू…

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित नैतिक मूल्यों से संबंधित कार्यशाला और क्रियात्मक शोध से संबंधित कार्यशाला शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने किया। गैड़ा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में नैतिक मूल्यों से संबंधित शिक्षा दी जानी आवश्यक है। कहा कि शिक्षक ही मानवीय मूल्य सिखाने और मूल्य आधारित शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं शिक्षक मार्गदर्शक के रुप में अहम भूमिका निभाते हैं। शांति और मानवीय विकास के लिए अनुकूल वातावरण सृजन करने के लिए शिक्षक व अभिभावकों का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ. दीपा जलाल ने क्रियात्मक शोध पर आधारित सर्वेक्षण वह विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। डाइट के डॉ. सरिता पांडे ने कहा कि विद्यालय स्तर पर आ रही विभिन्न तात्कालिक समस्याओं का समाधान शिक्षक क्रियात्मक शोध के माध्यम से कर सकते हैं। डाइट के प्रवक्ता डॉ. हेम जोशी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के नवाचार को को जन जन तक पहुंचाने के प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अशोक बनकोटी, ललित मोहन पांडे, महेंद्र सिंह भंडारी, पुष्पा बोरा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस कार्यशाला में ज्योति पांडे, सुमित पांडे, शंकर दत्त जोशी, कृपाल सिंह शीला, श्री पूरन चंद पांडे, रेखा जोशी, ममता शिराड़ी, कमला बिष्ट, प्रवेश चंद्र जोशी, अर्चना जोशी, राजवीर कौर, पूर्ण राम, राजेंद्र सिंह बिष्ट, गुरदीप सिंह राणा, मीना जोशी, महेंद्र सिंह रावत, निधि डांगी आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद