वाह बेटियों: हमको नाज़ है तुम पर

भारत में रविवार की रात दोबारा दीवाली मनाई गई। बेटियां विश्व कप ले आईं। हरमनप्रीत की अगुआई में महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर पहली बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। शेफाली वर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी और दीप्ति शर्मा की तूफानी गेंदबाजी ने विपक्षी खेमे के तंबू उखाड़ दिए।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 46वें ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई, इसके साथ भारत ने विश्व कप जीत लिया।
भारतीय टीम इससे पहले दो बार, वर्ष 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी। सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर इस बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का हौसला काफी बुलंद था।
मजबूती से खेली टीम : भारत की शुरुआत शानदार रही। पारी का आगाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने किया। 17.2 ओवर में ही भारत ने सौ रन जुटा लिए। मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा और शेफाली ने मोर्चा संभाला और 25वें ओवर में भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। शेफाली ने 87 रनों की पारी खेली। नंबर पांच पर बैटिंग करने उतरीं दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा।
वोल्वार्ट ने की बेहतरीन बल्लेबाजी : दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और तजमिन ब्रिट्ज ओपनिंग करने उतरीं। दोनों ने शुरुआती पांच ओवर संभलकर खेले और सिर्फ 18 रन बनाए। फिर टीम ने रन रेट बढ़ाया और अगले तीन ओवर में 26 रन बना दिए। आठ ओवर बाद ही स्कोर 44 रन हो गया। 10वें ओवर में टीम ने पहला विकेट गंवाया। हालांकि कप्तान वोल्वार्ट डटी रहीं। 23वें ओवर में तीसरा चौथा विकेट गिरा और 148 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि, उनकी कप्तान पिच पर डटी रहीं और शतक जड़ा।
लड़खड़ाई टीम : दीप्ति शर्मा ने 42वें ओवर में मैच भारत की झोली में डाल दिया। उन्होंने शतक लगा चुकीं कप्तान वोल्वार्ट को पहली गेंद पर ही कैच कराया। वोल्वार्ट 101 रन पर आउट हुईं। दीप्ति ने फिर ओवर की चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को भी लौटाया और 246 रन पर टीम धराशायी हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
