उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में इस दिन तक आप ले सकते हैं प्रवेश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह तिथि यू जी सी (डेब) के निर्देशों के बाद ही विस्तारित की जाती है। इसलिए अभी यह प्रवेश की अंतिम तिथि है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:घर के बाथरूम में घुसा गुलदार, यहां की है घटना

प्रो. लोहनी ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। ऐसे में जो विद्यार्थी किसी कारणवश अन्य संस्थानों में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक, ऐसे होगा वाहनों का आवागमन

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपना समय व्यर्थ न करें और इसी सत्र में विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश लेकर अपने भविष्य की दिशा सुनिश्चित करें। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में बेहतर अध्ययन प्रणाली, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और डिजिटल शिक्षा के आधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थी अपने घर से ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:घर के बाथरूम में घुसा गुलदार, यहां की है घटना

अधिक जानकारी के लिए
विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uou.ac.in पर जाकर विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद