धूप तुम आती रहना……….
घर की पुरानी छत के
छोटे-छोटे छिद्रों से
दीवारों पर बने आड़े तिरछे रोशनदानों से
बंद दरवाजों से टूटे हुए हिस्सों से
काली घनी निराश बदरियों के पीछे से
चुपके से निकलकर,
धूप, तुम आती रहना ।
ज़ेहन के गहरे धुंधलके में
उम्मीद की किरण बनकर
खामोश सर्द शामों में
सुरमई रोशनी बिखेर कर
मरती हुई मानवता के लिए
संजीवनी बनकर
धूप, तुम आती रहना।
मानव की महत्वाकांक्षा की,
पराकाष्ठा का परिणाम कम करने।
विश्व में फैली विभीषिका से
बेकस, बेदर बाशिंदों की
इच्छाशक्ति व अनुशासन बढ़ाने,
मौत के गहरे सन्नाटे के बीच,
जीने की जिजीविषा कायम रखने
धूप, तुम आती रहना
मीनू जोशी अल्मोड़ा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद