होटल से कूदकर युवक ने दे दी जान, दुबई से लौट जा रहा था घर

खबर शेयर करें

चम्पावत। यहां एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दुबई से लौटकर चम्पावत पहुंचे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। युवक के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं लग सका। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा के स्कूलों में अवकाश को लेकर डीएम ने ये आदेश दिए

 पुलिस के मुताबिक मंच के दुबड़ निवासी 26 वर्षीय विजय सिंह पुत्र डुंगर सिंह दुबई में दो साल से नौकरी कर रहा था। गुरुवार को वह दुबई से चम्पावत पहुंचा। यहां उसने निजी होटल में कमरा लिया। रात सवा तीन बजे के आसपास युवक ने होटल की चौथी मंजिल में जाकर कूद मार दी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। होटल में काम करने वाले कारीगरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

रातों रात पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक विजय पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था। विजय ने दुबई से चम्पावत पहुंचने की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम है।

यह भी पढ़ें 👉  कल भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद