मामूली बात पर युवक की हत्या, फूस से ढ़का मिला शव

खबर शेयर करें

रूड़की। यहां युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार लक्सर के मखियाली खुर्द गांव निवासी हलीम का बेटा शादाब शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने लंढौरा मस्जिद जाने की बात कह कर घर से निकला था। देर शाम तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई।

यह भी पढ़ें 👉  विनेश फोगाट फिर चर्चा में, अब किया ये काम

उन्होंने तलाश की तो कुछ युवकों ने बताया कि शादाब और गांव के कुछ युवकों में हाथापाई हुई थी। जहां शादाब की लड़ाई हुई थी, उसके आस पास परिजनों ने तलाश की। इस दौरान एक नई बन रही इमारत में शादाब का शव फूस से ढका मिला। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद