रानीखेत में अग्निवीर भर्ती …. रहने वाला सिकन्दराबाद का, दस्तावेज हल्द्वानी के, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ये है मामला

खबर शेयर करें

रानीखेत। रानीखेत के सोमनाथ मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में भर्ती के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक युवक को फर्जी दस्तावेजों के होने की शक पर मौके पर पकड़कर पुलिस को दिया गया। पुलिस की जांच में पाया गया कि युवक का नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग इस दिन से करेगा समूह ग परीक्षा के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित

जिसने अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये। ताहिर खान को निर्गत एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस मामले में एआरओ भर्ती बोर्ड की शिकायत पर ताहिर खान को गिरफ्तार कोतवाली रानीखेत में धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। युवक के पास से जाति प्रमाण पत्र,स्थाई निवास प्रमाण पत्र,हाईस्कूल सर्टिफिकेट आधार कार्ड बरामद किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद