महाविद्यालय पोखरी, टिहरी में युवा संसद का गठन

खबर शेयर करें

टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखर, क्वीली, टिहरी गढ़वाल में आज प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा युवा संसद 2024-25 का गठन किया गया।

विभाग प्रभारी डॉ. मुकेश सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्‍य छात्रों को संसदीय प्रक्रिया समझाना, सार्वजानिक विषयों पर अध्ययन करवाना, सामूहिक विचार विमर्श में प्रशिक्षण देना, देश की समस्याओं से अवगत कराना, जनसाधारण की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का विकास करना, छात्रों में नेतृत्व, सामूहिक एकता, निर्णय लेने की क्षमता, सांसदीय कार्यवाही की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना आदि हैँ। कार्यक्रम में बी. ए. पंचम सेमेस्टर की कुमारी शिवानी को प्रधानमंत्री,बी.ए.तृतीय सेमेस्टर की कुमारी अंजना को राष्ट्रपति,बी. ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी काजल को लोक सभा अध्यक्ष, कुमारी मिनाक्षी को सचिव, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की कुमारी किरन रावत को युवा संसद का महासचिव नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अतिथि शिक्षकों को लेकर ये है बड़ा अपडेट

प्राचार्य डॉ. वर्मा द्वारा युवा संसद के गठन पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा संसद का गठन निश्चित ही छात्रों के चहुँमुखी विकास में सहायक होगा। ये मात्र राजनीति विज्ञान विषय से ही सम्बंधित कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इससे प्रत्येक विषय से सम्बंधित विषयों पर चर्चा के लिए एक राजनितिक मंच पर कैसे अपनी समस्याओं को रखना है, इस विषय पर छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रील बनाने में पलटी कार, दो की मौत

कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं और प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ. बन्दना सेमवाल, डॉ. सुमिता पंवार, श्री अंकित सैनी, श्रीमती अमिता पुंडोरा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद