अल्मोड़ा न्यूज…. अंगीठी की गैस से 12वीं का छात्र की मौत, यहां की है घटना

खबर शेयर करें

ये खबर अल्मोड़ा जिले से जुड़ी है। यहां जनपद के रानीखेत के पंतकोटली में अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना रानीखेत के पास पंतकोटली गांव की है। बताया जाता है यहां का रहने वाला विकास (16)पुत्र लीला राम जीआईसी खिरखेत में 12वीं का छात्र था। बीते शनिवार को अपने घर मे थर्टी फर्स्ट की पार्टी कर रहा था। उसके दो चचेरे भाई भी इसमें हुए। इस दौरान उन्होंने आंगन में अंगीठी जलाई। जश्न मनाने के बाद वह अंगीठी को अपने कमरे में ले गए। लेकिन रविवार को जब उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो इससे परिजन चिंता में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

फिर दरवाजा तोड़कर खोला गया। अंदर कमरे में विकास समेत तीनों भाई बेसुध पड़े थे। इसके बाद परिजन तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद