हल्द्वानी: नगर निगम के 16 नए वार्डों को मिलेगी ये सुविधा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के 16 नए वार्ड जल्द ही सीवर लाइन से जुड़ेंगे। जल निगम ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया है। पूर्व में उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) की परियोजना में बजट की कमी के कारण इन वार्डों को सीवरेज योजना से बाहर कर दिया गया था। अब जल निगम इन वार्डों में सीवर लाइन बिछाने के साथ-साथ अपशिष्ट निस्तारण के लिए भाखड़ा में नया एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाएगा।

50 करोड़ की लागत से बिछेगी मुख्य सीवर लाइन
जल निगम ने इन वार्डों में सीवरेज सुविधा के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद सर्वे शुरू हो चुका है। पहले चरण में लालडांठ से फतेहपुर तक मुख्य सड़क पर 50 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाने की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की गई है। सर्वे पूरा होने के बाद डीपीआर को शासन के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

इन वार्डों में होगा काम
नगर निगम के वार्ड नंबर 34, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 51, 52, 54 और 56 में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इनमें लालडांठ, कुसुमखेड़ा, भगवानपुर, हिम्मतपुर, बिठौरिया जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन वार्डों के हर घर को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा।

नया एसटीपी बनेगा
घरों से निकलने वाले अपशिष्ट के निस्तारण के लिए भाखड़ा में एसटीपी निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। यह एसटीपी क्षेत्र में सीवरेज प्रबंधन को और प्रभावी बनाएगा।


जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने बताया, “16 वार्डों में सीवरेज के लिए सर्वे चल रहा है। जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।”

मिलेगी राहत
यूयूएसडीए और एडीबी की परियोजना के तहत नगर निगम के 27 नए वार्डों में पेयजल और सीवर लाइन का काम चल रहा है, लेकिन 16 वार्ड बजट की कमी के कारण बाहर रह गए थे। अब जल निगम की इस पहल से इन वार्डों के निवासियों को मूलभूत सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद