उत्तराखंड: यहां नदी में डूबने से हो गई चार लोगों की मौत…….

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में ईद के दिन घूमने आए लोगों में 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। घटना दुगड्डा,कोटद्वार क्षेत्र की खोह नदी की है। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक यूपी के जिला बिजनौर स्थित नगीना थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

आज नगीना निवासी 8 लोग यहां घूमने आए थे। जिसमें से 6 लोग नदी में नहा रहे थे जबकि दो नाबालिग नदी के किनारे बैठे हुए थे। इस बीच चार लोग नदी में डूब गए। मृतकों की शिनाख्त नदीम पुत्र अनीश( 42), जेब पुत्र शाहिद( 29), गुड्डू पुत्र शाहिद (24) निवासी नियर पुलिस चौकी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश व गालिब पुत्र खालिद (15) निवासी शेखी सराय नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

दुगड्डा चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि मंगलवार को ईद पर बिजनौर क्षेत्र से एक परिवार के आठ सदस्य कार में सवार होकर दुगड्डा घूमने आए थे। यहां परिवार के छह सदस्य करीब चार बजे दुर्गा मंदिर के पास खोह नदी में नहा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद