जिला बाल कल्याण समिति में आए 60 मामले, 53 का हुआ निस्तारण

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला बाल कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जिला बाल कल्याण समिति के पास आए सभी मामलों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में समिति को बाल कल्याण के 60 प्रकरण प्राप्त हुए , जिनमे से 53 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लंबित 7 मामलों को सक्षम स्तर पर निस्तारण हेतु अग्रेषित किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  निर्माणाधीन होटल में हादसा- स्लाइडिंग गेट गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल

समिति की बैठक में बाल कल्याण के प्रकरणों का बेहतर निस्तारण एवं बाल अधिकारों की रक्षा हेतु पटवारी क्षेत्र एवं पुलिस क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय की बात सदस्यों द्वारा उठाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने पटवारी क्षेत्र एवं पुलिस क्षेत्र के मध्य बेहतर तालमेल का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जनपद को बाल मित्र बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियों को किया जाए।बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रघु तिवारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद