75 साल की आमा का निधन, घर में मिले एक लाख, अब गांव वाले कराएंगे ये काम(वीडियो)

खबर शेयर करें

दौला गांव में रहती थी महिला

पिथौरागढ़ जिले की कनालीछीना विकासखंड के दौला गांव की निराश्रित बुजुर्ग महिला जानकी देवी (75) का निधन हो गया है। उनके निधन से शोक की लहर है। उनके निधन के बाद जब गांव के लोगों ने उनके घर में देखा तो उनके घर में कपड़ो की पोटलियों में एक लाख से अधिक रुपये मिले। गांव के लोगों ने कहा की बुजुर्ग महिला के पास से जो नकदी और सोना मिला है उससे उनकी स्मृति में पार्क, धर्मशाला और हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

गांव के लोगों ने बताया कि जानकी देवी विवाह के कुछ समय बाद ही मायके आ गई थीं और अपनी बूढ़ी मां के साथ रहती थीं। कई वर्ष पूर्व मां की मौत के बाद वह अकेले रह रहीं थीं। जानकी क्षेत्र में जगह-जगह घूमती रहती थी। लोग उन्हें नगद रुपये, कपड़े आदि का सहयोग करते थे। ग्रामीणों ने बताया की जब उनके शव को घर से बाहर निकाला। इसके बाद जब अंदर देखा तो कमरा धोती, साड़ी से भरा हुआ था। घर के अंदर कपड़े की छोटी-छोटी अलग-अलग पोटलियां भी मिलीं, जिसमें रुपये मिले थे। ग्रामीणों ने जब 10-10 रुपयों की गणना की तो एक लाख रुपये से अधिक रुपये मिले। वहीं बंद हो चुके एक हजार और 500 रुपये के नोट भी मिले। कई नोट ऐसे मिले हैं जो सड़ गल गए हैं। उनके कमरे से करीब पांच हजार रुपये के सिक्के भी मिले।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद