इस इलाके में चोरों का तांडव……..दो घरों को बनाया निशाना, ले उड़े माल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इस बार चोरों ने तांडव मचाते हुए दो घरों में धावा बोला है। चोर यहां से हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात ले उड़े। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिम्मतपुर तल्ला में किराए के मकान में रहने वाले प्रीत श्रीवास्तव पुत्र एपी श्रीवास्तव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह बीती 3 सितम्बर को अपनी पत्नी का ईलाज कराने के लिए दिल्ली चला गया। इस बीच बंद घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 13 सितम्बर को जब मकानस्वामी देहरादून से वापस लौटा तो किराए के कमरों के ताले टूटे देख पैरोंतले जमीन ‌खिसक गई। इसकी सूचना मकानस्वामी ने प्रीत श्रीवास्तव को दी। इस पर प्रीत श्रीवास्तव बीती शाम दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचा। घर आकर देखा तो कमरे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। साथ ही अलमारी में रखी चालीस हजार की नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इतना ही नहीं चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। इस मामले में मुखानी थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सफलता......चाचा की हत्या करने वाला ईनामी बदमाश 14 साल बाद चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

इधर चोरी की दूसरी घटना भी मुखानी थाना क्षेत्र में ही हुई है। यह घटना भी 3 सितम्बर की है। लेकिन मामले में पुलिस की ओर से अब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां लोहरियासाल, भगवानपुर निवासी सुरेंद्र बिष्ट पुत्र किशन सिंह का कहना है कि 3 सितम्बर की शाम बच्चे बाहर खेल रहे थे। जबकि वह नीचे के कमरे में सोया हुआ था। इस बीच चोरों ने दूसरी मंजिल के कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ दिए और 12 हजार की नगदी व जेवरात पार कर लिए। इस घटना का पता तब चला जब परिवारजन कमरे में पहुंचे। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद