उत्तराखंड में हादसा- खाई में समाई बाइक, दो की मौत

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में अनियंत्रित बाइक खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। SDRF उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशनचलाते हुए शवों को खाई से निकाला। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस कोतवाली सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा क्वारब सड़क मार्ग को लेकर ये है बड़ा अपडेट

उक्त मोटरसाइकिल (UK12C-5430) जिसमें 02 लोग सवार थे। अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। बाइक सवार दोनों लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कफ़न ओढ़कर, अर्थी पर लेटकर रिटायर्ड प्रोफेसर ने दिया गजब संदेश, वीडियो हो रहा है वायरल(वीडियो)

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: शौच करने को लेकर हुआ विवाद, हो गया मुकदमा दर्ज

मृतकों का विवरण:-
1. जयदीप सिंह रावत s/o सुरेंद्र सिंह रावत उम्र 26 वर्ष, निवासी :- श्रीकोट पौड़ी ।
2.  रोहित रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत उम्र 25 वर्ष निवासी :- श्रीकोट पौड़ी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद