इस नाले को पार करने के दौरान हुआ हादसा, बस पलटने से कई चोटिल

खबर शेयर करें

रामनगर। यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस धनगढ़ी नाले में पलट गई। गनीमत रही कि बस पानी के बहाव में नहीं बही। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में कई यात्री चोटिल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 309 पर धनगढी नाले पर एक निजी बस पलट गई है। बरसाती नाले को पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। राहत की खबर है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। धनगढी नाले में मानसून के दौरान हर वर्ष जलस्तर बढ़ता है,

इस दौरान नाले को पार करने वाले वाहन चालक और उसमें सवार लोगों की जान जोखिम में बनी रहती है। बीते कई वर्षों से लगातार मानसून के दौरान धनगढी नाले में कई लोगों की जानें चली गयी है। नाले के ऊपर पुल निर्माणाधीन है, कभी निर्माण एजेंसी की अपनी वजह से तो कभी फॉरेस्ट बोर्ड की आपत्तियों की वजह से पुल का निर्माण रुकता रहता है। कुल मिलाकर धनगढी नाले के ऊपर पुल निर्माण का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद