अल्मोड़ा: आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश को लेकर एडीएम ने दी ये जानकारी……
अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने बताया कि एनसीवीटी मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में Craftsmen Training Scheme के अन्तर्गत शैक्षिक अर्हता (आठवीं/दसवीं उत्तीर्ण) के आधार पर प्रवेश के लिए आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने के लिए प्रमुख संस्थानों में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रचार-प्रसार के लिए हर विधा में प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें राज्य स्तर पर कौशल रथ का भ्रमण कार्यक्रम प्रमुख है तथा जनपद स्तर पर हेतु नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य के साथ सहायक सेवायोजन अधिकारी/क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों/संसाधनों के अनुरूप रोजगार के सीमित अवसरों के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण है कि जनपद के नौजवानों में उनकी शैक्षिक अर्हता तथा रूचि के अनुरूप किसी क्षेत्र में कौशल के विभिन्न प्रस्तरों का समावेश किये जाने हेतु प्रयास किया जाय ताकि औद्योगिक ईकाईयों वाले मैदानी जिलों सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष एवं उस क्षेत्र विशेष में उपलब्ध रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों का पूर्णरूपेण उपयोग किये जाने के लिये नौजवानों को गुणवत्तायुक्त कौशल प्रशिक्षण से सक्षम बनाया जाय। उन्होंने बताया कि कक्षा आठ अथवा दसवी उत्तीर्ण नौजवानों के स्तर पर कौशल परिवर्धन का यह कार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से सम्पादित किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद