प्रशासन की कार्यवाही…..जैम फैक्ट्री की भूमि से हटाया अतिक्रमण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन में है। इसके तहत गुरूवार को जैम फैक्ट्री क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी गरजी और नजूल भूमि अतिक्रमण मुक्त करा ली गई।

जैम फैक्ट्री की इस भूमि को नगर पालिका से लीज़ पर लिया गया था। जिसकी वर्तमान समय में लीज़ खत्म हो गई। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जैम फैक्टरी की खाली पड़ी भूमि को लेकर पूर्व में डीएम नैनीताल से पत्राचार किया गया था कि जैम फैक्ट्री की खाली पड़ी भूमि को राजकीय कार्य में उपयोग किया जाए, तथा निगम का विस्तार भी लगातार हो रहा है।

जिसके बाद आज भूमि पर कब्ज़ा लेने की कार्यवाही की गई हैं। जो लोग यहां कब्ज़ा करके रह रहे थे, उन्हें निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुछ लोगो ने कहा कि उनके पास इसके अलावा कोई और जगह नही है, जिसपर उन्होंने उन्हें रेन बसेरे में रहने की बात है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद