अल्मोड़ा सिंचाई खंड का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार…..315 बोर का तमंचा भी मिला…… पढ़े पूरी खबर………

खबर शेयर करें

काशीपुर न्यूज: : यहां आईटीआई चौकी क्षेत्र में बुधवार को एक दिलचस्प मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुँची तो मामला कुछ और ही नजर आया। पुलिस ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया व्यक्ति सिंचाई खंड अल्मोड़ा में अधिशासी अभियंता के दफ्तर में प्रशासनिक अधिकारी बताया जा रहा है। पुलिस को उसके पास से 315 बोर का तमंचा 10 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आनंद पंत पुत्र धर्मानन्द पंत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है। उसका घर काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोणविहार कॉलोनी में है। बुधवार को पंत ने पुलिस को सूचना दी है कि उनकी पत्नी दीप्ति पंत और उसके परिजनों बहन, भाई और पिता उसके साथ मारपीट कर रहे है। सूचना के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर आई। वहां पुलिस को 315 बोर के तमंचा और 10 जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद