हल्द्वानी में भारी बारिश के बाद जलभराव, अफसर मौके पर, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: आज हल्द्वानी शहर में हुई भारी वर्षा के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव और नालियों के अवरुद्ध होने की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सायं समय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान देवखड़ी नाला (हाइडिल के पास) में कचरे की अधिकता पाए जाने पर नगर निगम ने तत्काल सफाई टीम भेजकर कार्य शुरू कराया। कालूसिद्ध क्षेत्र में नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन तैनात की गई, जबकि कालसिया नाले में जलस्तर सामान्य पाया गया। लालडांट में नाले की स्थिति का जायजा लिया गया और हीरानगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को नालों की त्वरित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी प्रियांशु गुणवंत को NIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में मिला रजत पदक

इसके अतिरिक्त, तीन पानी जंक्शन और रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग और एनएचएआई की टीमें बुलाई गईं। कलवर्ट और नालियों की सफाई के लिए जेसीबी तैनात कर कार्रवाई शुरू की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी प्रियांशु गुणवंत को NIT दिल्ली के दीक्षांत समारोह में मिला रजत पदक

निरीक्षण में अमित बंसल (सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग), मनीषा बिष्ट (तहसीलदार, हल्द्वानी), गणेश भट्ट (सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम), दयाल चंद्र मिश्रा (नायब तहसीलदार, हल्द्वानी) मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद