पहाड़ के लोगों के लिए 1 सितम्बर से शुरू होगी हवाई सेवा
देहरादून जाने वाले लोगों को मिलेगा फायदा, कुमाऊं में अंतरराट्रीय एयरपोर्ट बनाने की भी तैयारी
देहरादून: राज्य के पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए एक सितंबर से हवाई सेवा शुरू होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने अफसरों को इसके लिए निर्देश दिए। बताया जा रहा है 19-20 सीटर हवाई सेवा शुरू की जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप पुरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड में हवाई सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा की। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों को एक सितंबर से देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच 19-20 सीटर हवाई सेवा संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में गौचर व चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के विस्तार पर भी चर्चा हुई। इस पर जल्द ही कार्य शुरू किए जाने पर सहमति बनी है। कुमाऊं में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद