अल्मोड़ा: नवनिर्वाचित विधायक का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

खबर शेयर करें

धौलछीना। अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी का चुनाव जीतने के बाद पहली बार भैसियाछाना विकासखंड पहुंचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

शनिवार को अल्मोड़ा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी मतदाताओं का आभार प्रकट करने पहली बार विकासखंड भैसियाछाना पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेटसाल, बाड़ेछीना, धौलछीना, जमराडी, कनारीछीना, मंगलता, सेराघाट में नवनिर्वाचित विधायक का फूल मालाओं तथा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। धौलछीना पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी तथा जबरदस्त आतिशबाजी की। पेटसाल से शेरा घाट तक जुलूस निकालकर मनोज तिवारी ने व्यापारियों तथा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पवनदीप राजन ने छू लिया दिल, सब कर रहे तारीफ

उन्होंने कहा कि विकासखंड का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। अपने पिछले कार्यकाल में रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना पहला लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पवनदीप राजन ने छू लिया दिल, सब कर रहे तारीफ

उनके साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पूरन सुप्याल, जिला पंचायत सदस्य दीपक सनवाल, संजय बाणी, चंदन सिंह मेहरा, संतोष बिष्ट, दरबान रावत, महिपाल सिंह, विक्रम बोरा, बसंत नेगी, रामपाल सिंह, खिलानंद भट्ट, जगदीश पांडे, कमल भट्ट, राजू नेगी, उपरेती, दीपक भट्ट,आशु भट्ट, कमलेश जोशी, प्रकाश वर्मा, मोहन सिंह मेहता, दीवान बोरा, बिशन सिंह बोरा, नंदा बल्लभ पांडे, हरी राम, प्रताप राम, गोपाल राम, सुरेश भट, देवकीनंदन जोशी, नरेश बाराकोटी, महेश टम्टा, जगदीश देवड़ी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद