अल्मोड़ा कांग्रेस ने जल्द वैक्सीन लगाने की मांग की
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा ने जिला कांंग्रेस कमेटी ने भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन लगाने की मांग की। इस संबंध में एडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान कांग्रेस वर्कर ने कहा कि कोविड 19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है। लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड 19 के अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है। कांंग्रेसजनों ने कहा कि जहां अन्य देशों ने मई 2020 से वैक्सीन खरीदने के ऑर्डर देने शुरू कर दिए थे,वहीं मोदी सरकार ने भारत को इसमें विफल कर दिया। केंद्र सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में जाकर दिया।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,यूथ कांंग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,सेवादल ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव,यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय,महिला नगर अध्यक्ष गोपा नयाल,राबिन मनोज भण्डारी,जिला महामंत्री राधा बिष्ट, जिला महासचिव गीता मेहरा,के एस भण्डारी, एडवोकेट महेश चन्द्र, कुन्दन लटवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद