अल्मोड़ा ब्रेकिंग::: राशन की कालाबाजारी, 4 के खिलाफ मुकदमा, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

2 सस्ता गल्ला विक्रेता एक एनजीओ संचालिका भी है शामिल

गांव के लोगों की शिकायत के बाद दर्ज किया गया मुकदमा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के भनोली क्षेत्र में बीते दिनों सरकारी राशन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद चार लोगों के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें 2 सस्ता गल्ला विक्रेता, एक एनजीओ संचालिका और एक ग्राम्या का कर्मचारी शामिल है। फिलहाल राजस्व पुलिस इसकी जांच कर रही है। क्षेत्र के पटवारी चंद्र सिंह राठौर ने बताया बीते 31 मई को क्षेत्र के लोगों में एक एनजीओ संचालिका पर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद जांच की गई तो करीब 38 कुंतल गेहूं मिला। गांव के लोगों ने बताया कि ये राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से लिया गया है। एक ग्राम्या का कर्मचारी भी इसमें शामिल है। इस मामले में अब खाद्य पूर्ति निरीक्षक गौरव कुमार की शिकायत पर पाली निवासी गोदावरी, ग्राम्या के कर्मचारी आलोक दुबे, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता लक्ष्मी दत्त, गोपाल सिंह के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: जंगल की आग से युवक जला, मौत

ये बताया एसडीएम ने

एसडीएम मोनिका ने बताया कि जो अब तक जो बात सामने आई है। प्रथमदृष्ट्या उसमें राशन की कालाबाजारी करने की बात सामने आई है। अभी मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद