अल्मोड़ा डीएम ने टेलीकॉम कम्पनियों को दी ये चेतावनी….

खबर शेयर करें

Almora: डीएम वन्दना सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में टेलीकाम समिति की बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियों के सेवा प्रदाताओं (सर्विस प्रोवइडरों) ने भाग लिया। डीएम ने सभी सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त ब्लॉक, तहसील मुख्यालयों में अपने-अपने सिग्नल की जांच कराए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता तो है लेकिन इंटरनेट की स्पीड कम है। इसके लिए उन्होंने एयरटेल, जिओ, आईडिया, बीएसएनएल सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिये कि सर्वे कर सिग्नल व नेटवर्क की स्पीड बढ़ाई जाय। डीएम ने कहा कि जनपद की विभिन्न तहसीलों के गॉवों में भी नेटवर्क की समस्या रहती है। इस पर बीएसएनएल के अलावा अन्य कम्पनिया सर्वे कर सकती है जिससे वहां की आबादी को नेटवर्क की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन हर सम्भव सहयोग करेगा। कहा कि जनपद मुख्यालय में भी नेटवर्क की समस्या रहती है इसे भी देखा जाय। उन्होंने ताकुला ब्लॉक मुख्यालय में विशेषकर नेटवर्क की समस्या को ठीक करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: आज ये रहेगा ट्रैफिक प्लान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद