अल्मोड़ा::: यहां एक मृत मिला गुलदार, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें

 

मनैगैर तोक व जीआइसी जालली के मध्य का मामला

अल्मोड़ा: द्वाराहाट ब्लॉक के ईड़ा गांव में एक गुलदार मरा तो दूसरा गंभीर हालत में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। वन विभाग जे अफसर अंदेशा जता रहे हैं कि विषाक्त मांस या जहरीला पदार्थ खाने से दोनों बीमार पड़ गए होंगे। इस वजह से हो सकता है एक कि जान चली गई हो। बताया जाता है कि मनैगैर तोक व जीआइसी जालली के बीच गुरुवार को ग्रामीणों ने खेत में गुलदार मरा पड़ा देखा। कुछ ही दूर दूसरा गुलदार दिखा। पता चला कि एक गुलदार लड़खड़ा कर चल रहा है। इसके बाद सूचना पर रेंजर मदन लाल मौके पर आए। उन्होंने बताया कि गुलदार करीब ढाई वर्षीय मादा थी। शव से दुर्गंध आ रही थी। आसपास उल्टी भी की गई थी। माना जा रहा है कि जहरीला मांस खा लेने से एक अस्वस्थ तो दूसरी की मौत हो गई।
रेंजर मदन लाल ने बताया कि गुलदार की मौत व उसकी मादा साथी के अस्वस्थ होने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद