अल्मोड़ा::::मेडिकल कॉलेज में नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क में जाम लगाया (वीडियो)

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग और उपनल के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार दिये जाने की मांग अब तेज होने लगी है। गुरुवार को यहां स्थानीय ग्रामीणों ने अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे में बेस अस्पताल के पास सड़क में जाम लगाया। गांव के लोगों ने मेडिकल कॉलेज प्रसाशन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। गुरुवार को ग्रामसभा खत्याड़ी के गांव के लोग बेस अस्पताल के मुख्य गेट के पास एकत्र हुए। यहां पर गांव के लोगों ने मेडिकल कालेज में आउटर्सोस उपनल के माध्यम से जो भी नियुक्तियां हो उसमें स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क में जाम लगाया। इस वजह से सड़क में दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।बाद में पीएमएस डॉ.एचएस गड़कोटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आगामी माह में मेडिकल कॉलेज में आउटर्सोस व उपनल के माध्यम से जो भी नियुक्तियां होंगी उसमे स्थानीय लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जायेगा। इसके बाद गांव के लोग शांत हुए और चक्का जाम खोला।

 

ये कहा गांव के लोगों ने

गांव के लोगों ने कहा कि बेस अस्पताल निर्माण के दौरान सरकार द्वारा ग्रामसभा खत्याड़ी की जमीन ली गई । उस वक़्त सरकार की ओर से ग्रामसभा के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दिये जाने का आश्वासन दिया गया। इसका शासनादेश भी जारी हो चुका है।अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में जो नियुक्तियां हो रही हैं उसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। यब गांव के लोगों की उपेक्षा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

1 thought on “अल्मोड़ा::::मेडिकल कॉलेज में नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क में जाम लगाया (वीडियो)

  1. मान्यवर उत्तराखंड का छात्र अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का इंतजार कई वर्षों से कर रहा है कॉलेज की स्वीकृति एनडी तिवारी जी के समय हो गई थी 2004 में लेकिन अभी 2021 तक कॉलेज का निरीक्षण भी नहीं हुआ है और हमारी सरकार अन्य मेडिकल कॉलेजों की बात करती है लेकिन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को नजरअंदाज कर रही है छात्रों को आपकी सहयोग की अभी बहुत ही ज्यादा जरूरत है
    छात्र पिछले 65 दिनों से ट्विटर पर लगातार #almoramedicalcollege अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए मांग कर रहे हैं लेकिन हमें नजरअंदाज किया जा रहा है आपका एक छोटा सा सहयोग 100 छात्रों का भविष्य बचा सकता है! ! 🙏🙏

Comments are closed.