अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, नवजात की जान पड़ गई आफत में, ये है पूरा मामला
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का अभी लोगों को बेहद अधिक फायदा नहीं मिल पा रहा। कॉलेज के शुरू होने के बाद भी मरीजों को रेफर करना पड़ रहा है। इससे एक नवजात की जान आफत में पड़ गई। उसको हल्द्वानी रेफर कर दिया गया बीच रास्ते में 108 में आसक्सीजन की आपूर्ति ठप पड़ गई। जिससे नवजात को फिर से वापस लाना पड़ा। इससे तीमारदार काफी परेशान हुए। नवजात की जान भी आफत में पड़ गई।
बीते शनिवार को बागेश्वर के सीढ़ीखानी निवासी प्रदीप अपने सात दिन के नवजात बच्चे को मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल लेकर आए आया। यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया। नवजात की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इस पर मंगलवार को उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। एंबुलेंस से उसे हल्द्वानी ले जाया गया। लेकिन रास्ते में एंबुलेंस में लगाई आक्सीजन सप्लाई खराब हो गई।
इस दौरान एंबुलेंस कर्मी और नवजात के परिजन परेशान हो गए। लिहाजा बच्चे को वापस बेस अस्पताल लाया गया। जहां नवजात को भर्ती कर दिया। प्रदीप ने बताया कि यहां वेंटिलेटर नहीं है। डाक्टर वेंटिलेटर की जरूरत बताते हुए रेफर कर रहे हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया
मामला संज्ञान में आया है। जानकारी ले रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद