उत्तराखंड ब्रेकिंग: विधायक को ब्लैकमेल और रंगदारी मांगने वाला अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला, पढ़े खबर…….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी को बीते मई माह में फ़ोन कर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी कोलकाता का रहने वाला है।

 

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि
20 मई को विधायक द्वाराहाट महेश सिंह नेगी पुलिस को बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर एडिटिंग वीडियो वायरल करने की धमकी दी। रंगदारी मांग कर ब्लैकमेल भी किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। कड़ी जांच के बाद इस प्रकरण में
दिनेश शाह( 22 ) पुत्र राजदेव शाह निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड़ टंगरा कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने जन संवाद में सुनी समस्या, दिए ये निर्देश

 

ये बताया आरोपी ने
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया में लगातार सर्च कर यह जानकारी प्राप्त करता है कि किन-किन महत्वपूर्ण व्यक्तियों की कंट्रोवर्सी चल रही है। उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर एडिटिंग वीडियो बनाकर फर्जी सिम के माध्यम से कॉल करके रुपयों की मांग कर फर्जी वीडियो/ फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सिम भी बरामद किया है। जबकि पुलिस टीम में उनि मोहन सिंह सौन, नारायण सिंह, शाहिद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद