अल्मोड़ा पुलिस: ऐसे शादी वर्दी में राशन बेचते पकड़े दुकानदार, 15 हजार का जुर्माना
अल्मोड़ा: रानीखेत पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने शिकायत पर तीन दुकानदारों को राशन बेचते हुए पकड़ा। तीनों से जुर्माना वसूला।
वउनि फिरोज आलम, कांस्टेबल मुकेश टंगड़िया, कांस्टेबल राकेश भट्ट ने लगातार मिल रही शिकायत को देखते हुए सादे वर्दी में ल गश्त करते हुए सदर बाजार एवं जरूरी बाजार के राकेश पाण्डे पुत्र घनश्याम पाण्डे निवासी खड़ी बाजार रानीखेत, सौरभ अग्रवाल पुत्र विजय लाल अग्रवाल निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, कैलाश चंद्र पुत्र दयाल चंद्र निवासी सदर बाजार रानीखेत द्वारा अपनी राशन की दुकान का शटर खोल ग्राहकों को राशन बेचते पाया गया। जो की वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन है। इस पर पुलिस ने तीनों दुकानदारों पर 15000 हजार का जुर्माना लगाया। (प्रत्येक दुकानदार से 5 हजार )। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि कोविड कर्फ्यू का जो भी उल्लंघन करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद