अल्मोड़ा…..गांव का सरपंच धारानौला से लापता, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। घर से अल्मोड़ा काम के लिए आया मौनी गांव का सरपंच लापता हो गया है। धारानौला में गाड़ी से उतरने के बाद से वह लापता है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। परिजनों की शिकायत पर धौलछीना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धौलछीना थाना क्षेत्र के ग्राम मौनी (नगरखान) का सरपंच महेश चंद्र डालाकोटी (43) पुत्र स्वर्गीय नंदा बल्लभ डालाकोटी शनिवार को किसी काम से अल्मोड़ा आया था। शनिवार देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया। मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या

इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। उसका पता नहीं चल पाया। रविवार शाम लापता महेश चंद्र के चचेरे भाई कैलाश चंद्र ने धौलछीना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लापता व्यक्ति की गुमशुदगी  दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद