अल्मोड़ा: स्कूल पहुंचे छात्र, लटका मिला ताला, इस स्कूल का है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। जिले की शिक्षा व्यवस्था भी राम भरोसे चल रही है। किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी है तो कुछ में पढ़ने के लिए छात्र नहीं। जबकि कुछ स्कूल शिक्षकों के नहीं आने की वजह से बंद करने पड़ रहे हैं। ताजा मामला धौलादेवी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल चामी का है। यह स्कूल आज बंद था। जब क्षेत्र के लोगों ने मीडिया और अफसरों को जानकारी दी। तब जाकर अफसर सक्रिय हुए। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बीते सप्ताह भी कार्य दिवस में स्कूल दो दिन बंद था। आज भी स्कूल बंद रहा। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी पीएल टम्टा ने पूछने पर बताया कि स्कूल की एक टीचर सीसीएल में है। जबकि दूसरी टीचर के परिवार में किसी की तबियत खराब होने की वजह से वह अवकाश में है। उन्होंने बताया जानकारी मिलने के बाद स्कूल में दूसरे स्कूल से शिक्षक भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की टीम का हल्द्वानी में दवा कारोबारी के आवास पर छापा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद