अल्मोड़ा….. आक्रोशित हुए दुग्ध संघ कर्मचारी, दिया ये अल्टीमेटम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। अल्मोड़ा दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे जीएम का तबादला किये जाने को लेकर कर्मचारी बेहद आक्रोशित हैं। गुस्साए कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी की यदि जीएम का तबादला आदेश निरस्त नहीं किया गया तो कर्मचारी सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे।

इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि
प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने प्रबंधक दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड राजेश मेहता को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा भेजने का आदेश दिया है। यह आदेश बेहद गलत है। कहा कि अल्मोड़ा दुग्ध संघ की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। तीन साल से महंगाई भत्ते का भुगतान भी नहीं हो पाया है। ऐसे में पिथौरागढ़ में जिस अफसर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हो। उसकी जांच चल रही हो। उसे अल्मोड़ा भेजा जाना ठीक नहीं है और अल्मोड़ा में प्रधान प्रबंधक चार्ज देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक आदेश निरस्त नहीं किया जाएगा। तब तक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। यदि जल्द आदेश निरस्त नहीं किया गया तो कर्मचारी सारे कार्यो का बहिष्कार करेंगे।

इस मौके पर प्रकाश जोशी,मुन्नी,गणेश लोहनी,नरेश शर्मा, गौरव कुमार,सुंदर लाल,मनमोहन सिंह,पुष्पा वर्मा,अरुण नगरकोटी, दीप चन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद