अंकिता मर्डर केस……एसआईटी ने किया ये काम, आरोपियों से जुटाए सबूत

खबर शेयर करें

देहरादून न्यूज। अंकिता हत्याकांड में शामिल आरोपियों से उत्तराखंड एसआईटी की टीम ने कड़ी पूछताछ की। इस दौरान कई अहम सुराग भी जुटाए। इसके बाद टीम ने आरोपियों को पौड़ी जिला कारागार में दाखिल कर दिया। बताया जाता है कि एसआईटी ने तीनों आरोपी पुलकित, अंकित और सौरभ से अलग अलग भी पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि अंकिता की हत्या के बाद सरकार ने डीआईजी पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया। 23 सितंबर को रेगुलर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ को न्यायियक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर महिला कैदी से पुलिस वैन में दो कैदियों ने किया दुष्कर्म

तीनों आरोपियों को कोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद एसआईटी की टीम कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को अपने साथ ले गई थी। कोर्ट ने तीनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मंजूर की थी। बताया जाता है कि एसआईटी तीनों आरोपियों को रविवार को सुबह ही वापिस लाई और जिला कारागार खांड्यूसैंण में दाखिल कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद