अल्मोड़ा…. बोर्ड परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिकाएं चोरी, इस केंद्र का है मामला
अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक के जीआईसी बाड़ेछीना स्थित बोर्ड परीक्षा केंद्र में अराजकत तत्वों ने ताले तोड़कर बोर्ड की पांच खाली उत्तर पुस्तिकाएं चोरी कर लीं। सोमवार सुबह कक्षा का ताला टूटा देख स्टाफ में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को तैनात किए गए चौकीदार को घटना की भनक तक नहीं लग पाई। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। परीक्षा केंद्र के कक्ष में परीक्षा की करीब एक दर्जन खाली उत्तर पुस्तिकाएं रखी गई थी, जिनमें से पांच खाली उत्तर पुस्तिकाएं चोरी कर लीं। हालांकि अराजक तत्व बोर्ड के परीक्षा प्रश्न पत्र वाले कक्ष तक नहीं पहुंच पाए। विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि जीआईसी बाड़ेछीना में ताले तोड़कर बोर्ड की सादी पुस्तकें चोरी होने की जानकारी मिली है। लिखित उत्तर पुस्तिकाएं चोरी नहीं हुई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद