आरतोला प्रकरण: इन 4 लोगों को हिरासत में लिया…… पूछताछ

खबर शेयर करें

बीते शनिवार को मृतक के पुत्र की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा

अल्मोड़ा। आरतोला के पास हुई घटना के मामले में 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने का बाद राजस्व पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। राजस्व उप निरीक्षक सुरेश अंडोला ने बताया कि कमल राणा, जगदीश सिंह,कमल नेगी, नरेन्द्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद अगली कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह जिले के धौलादेवी ब्लॉक के आरतोला पास कार संख्या यूके 04 एन-4113 जली हुई अवस्था में पाई गई । कार में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जबकि एक घायल। उसे इलाज के लिए अल्मोड़ा से हल्द्वानी रेफर किया गया। यहां एसटीएच में शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। प्रसाशन के मुताबिक कार में मृत मिले व्यक्ति की पहचान शैल निवासी सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू (40) के रूप में की गई। शनिवार को इस मामले में मृतक सिब्बन सिंह के पुत्र जय कुमार ने राजस्व पुलिस को लिखित शिकायत दी। इस आधार पर केदार बिष्ट, कमल राणा, नरेंद्र, राजू चम्याल, जगदीश सिंह,कमल नेगी, मोहन चम्याल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद